महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बांद्रा में स्थित लीलावती अस्पताल के पूर्व ट्रस्टियों पर 1250 करोड़ रुपये की धांधली के आरोप लगे हैं. इस घोटाले के कारण अस्पताल की साख पर गहरा असर पड़ रहा है. लीलावती अस्पताल कई विशेषताएं प्रदान करने वाला वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थान है, एक बड़े वित्तीय घोटाले में उलझा हुआ है.

पूर्व ट्रस्टियों के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा 500 करोड़ रुपये की कर मांग का दावा किया जा रहा है. गुजरात के एक वॉल्ट से 59 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण और कीमती वस्तुओं की चोरी का मामला भी जांच के दायरे में है.