Tuesday, April 15, 2025
Homeमहाराष्ट्रट्रेन की सीट को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी विवाद...

ट्रेन की सीट को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी विवाद…

Indian Railway: अमेठी के निहालगढ़ से एक गंभीर खबर सामने आई है। यहां पर दो लोगों में ट्रेन की सीट पर बैठने के चलते विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की दोनों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। आपको बता दें कि अमेठी जिले के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर विवाद हो गया। बातचीत से शुरू हुआ विवाद इतना बड़ा की मारपीट तक कब पहुंच गया पता नहीं चला। इसके बाद दोनों पक्षों में खूनी हाथापाई भी हुई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। सीट को लेकर हुए इस विवाद में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस दौरान हमलावरों ने चलती ट्रेन में यात्री पर चाकू से हमला किया। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।

हमले की चपेट में आए तीन भाई

आपको जानकारी देने की यह घटना निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म पर घटी है। सूत्रों ने बताया कि बेगमपुरा एक्सप्रेस में सीट पर बैठने को लेकर दो व्यक्तियों के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें दबंगों ने तीन सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर उन्हें लहू लुहान कर दिया। जिसमें तीन भाइयों में से एक भाई की गंभीर हालत में मौत हो गई। एक को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीसरे भाई को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जम्मू तवी से वाराणसी जा रही एक्सप्रेस में घटी इस घटना ने हड़कंप मचा दिया।


दरअसल, मृतक की पहचान तौहीन के रूप में हुई। जो बेगमपुरा एक्सप्रेस से अंबाला से घर आ रहा था। जिसका हैदरगढ़ के पास ट्रेन की सीट पर बैठने को लेकर पवन, सुजीत, दीपक और मिथुन से विवाद हुआ। इसके बाद तो ही तौहीन अपने दोस्त आगे भाइयों को स्टेशन पर बुला लिया। ट्रेन के सुबह 9 बजे प्लेटफार्म पर पहुंचते ही दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद विवाद इतना गहरा गया कि दूसरे पक्ष ने तीनों भाइयों को चाकूओं से गोद डाला। फिलहाल चारों आरोपी पुलिस के कब्जे में है

Most Popular