Wednesday, April 16, 2025
Homeक्राइमठाणे से 22 साल के कैब ड्राइवर की रहस्यमई तरीके से मौत,...

ठाणे से 22 साल के कैब ड्राइवर की रहस्यमई तरीके से मौत, 20 साल की लड़की को गिरफ्तार..

ठाणे से 22 साल का कैब ड्राइवर अकरम निकला गाड़ी लेकर पर दूसरे दिन ऐसी हालत में मिला कि पुलिस भी हैरान रह गई और अब इसी मामले में 20 साल की लड़की को गिरफ्तार किया Thane पुलिस हत्या की असल जांच की तलाश में लगी…पूरा मामला जानने के लिए पूरा पढ़े.

हमेशा की तरह लड़का कैब लेकर निकला पर अचानक हो गया ग़ायब!
मुंबई के ठाणे इलाके से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां 22 साल के एक कैब ड्राइवर अकरम इकबाल कुरैशी की रहस्यमई तरीके से मौत हो जाने के कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है जिसने Thane पुलिस को भी हैरान कर दिया है परंतु अब पुलिस ने एक 20 साल की लड़की को इस मामले में गिरफ्तार किया है। 22 साल का यह नौजवान युवक जो कि रोजाना अपनी कैब लेकर निकलता ताकि वह भी अपनी सपने पूरे कर सके ऐसे ही रोज की तरह वह कैब लेकर घर से निकला तो सही परंतु वापस नहीं लौटा अचानक गायब हो जाने के कारण घर वाले दोस्त और रिश्तेदार सब बेचैन हुए इसके बाद जब दूसरे ही दिन नौजवान लड़के का शव देखकर पूरा घर सन रह गया।

22 साल का अकरम मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में निवास करता था हमेशा की तरह वो कैब लेकर घर से निकला था पर इसके बाद वह गायब हो गया इसके अगले ही दिन अकरम पाइपलाइन के पास पड़ा मिला ठाणे पुलिस ने बताया कि अकरम के सिर पर किसी भारी और खतरनाक चीज़ से हमला किया गया था।

पुलिस ने 20 साल की लड़की को किया गिरफ्तार
जब अकरम घर नहीं लौटा तो उसके भाई ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस की जांच चालू हुई और पुलिस जांच के दौरान कुछ जरुरी सबूत मिले जिनके चलते Thane पुलिस ने 20 साल की लड़की को गिरफ़्तार किया है।

क्या है हत्या के असल कारण
अकरम क़ुरैशी की असल हत्या की वजह क्या थी? या फिर कोई लूटपाट के लिए मारा गया? या फिर कोई पुराना विवाद था? इन बातों का असली खुलासा अभी नहीं हो पाया है पुलिस की जांच पड़ताल जारी है परंतु इस मामले में 20 साल की महिला गिरफ़्तार की गई हे जिसके साथ और कोई मिला है या नहीं इसकी भी आगे पुलिस जाँच में पुष्टि हो पाएगी, Thane पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है अन्य संदिग्ध लोगों की तलाश में लगी हुई इस पूरी हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैला ही है।

Most Popular