Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज साल 2025 में होने वाला है। आईसीसी ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को दी है। लेकिन भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर दिया है। सुरक्षा कारणों की वजह से बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है। हालांकि बीते दिनों आईसीसी ने एक बैठक का आयोजन करवाया था, जिसमें भारत पाकिस्तान समेत अन्य देश भी शामिल हुए थे, जहां पर आगामी टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर कई चर्चाएं हुई थीं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने कहा था कि हम किसी भी हाल में टूर्नामेंट को किसी और देश में नहीं करना चाहते हैं जबकि भारत ने इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेलने की पेशकश की थी। हाइब्रिड मॉडल उसे कहते हैं जहां भारत अपना मुकाबला पाकिस्तान के अलावा किसी दूसरे देश में खेले। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने ऐसा करने से मना कर दिया था। लेकिन अब सामने आई नई रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर करने के लिए हामी भर चुका है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत और पाकिस्तान के अलावा वह कौन-कौन सी टीम में है जो इस बार मेगा इवेंट का हिस्सा बनेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं उन टीमों के बारे में।
भारत-पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड बांग्लादेश-अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका जैसी टीमें हिस्सा लेने वाली है। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार साल 2017 में खेली गई थी, जहां पर पाकिस्तान ने सरफराज अहमद की कप्तानी में किताब को अपने नाम किया था। पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब 7 साल बाद फिर से इस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है।
हालांकि पाकिस्तान के अलावा वह दूसरा देश कौन सा होगा जहां पर भारत के सभी मुकाबले खेले जाएंगे। इस बात का अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। आईसीसी जल्द ही इस पर अपना फैसला सुनाने वाली है।