Friday, April 18, 2025
Homeदेश विदेशDonald Trump के राष्ट्रपति बनते ही क्रिकेट की चमक सकती है क्रिकेट,...

Donald Trump के राष्ट्रपति बनते ही क्रिकेट की चमक सकती है क्रिकेट, जानिए कैसे?

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है. जनवरी महीने में ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर पदभार संभाल लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप को इस बार चुनाव में 50.9 पर्सेंट वोट मिले तो वही उनकी विरोधी कमला हैरिस को 47.6 फीस दी मत मिले। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेते ही केवल अमेरिका में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। ऐसे में इस लिस्ट में क्रिकेट का भी नाम जुड़ जाता है। तो0 t20 विश्व कप 2024 में यूएसए क्रिकेट टीम को भाग लेते हुए देखा होगा। ऐसे में क्या ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका क्रिकेट टीम की तस्वीर बदलने वाली हैं। इस सवाल का जवाब इस लेख में हम आपको देंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने t20 विश्व कप 2024 की मेजबानी usa को सौंप थी ऐसे में बतौर मेजबान के तौर पर usa ने भी t20 विश्व कप में भाग लिया था। इस टूर्नामेंट में अमेरिका का प्रदर्शन शानदार था क्योंकि उसने वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचा था। वैसे तो usa क्रिकेट टीम में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी ज्यादा खेलते हैं लेकिन इनकी सैलरी इंडियन क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की तुलना में काफी कम है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमेरिका में क्रिकेट खिलाड़ियों की सालाना न्यूनतम सैलरी 12.8 लख रुपए है और जबकि एवरेज सैलरी 58.51 लाख रुपए है, क्रिकेट के लिहाज से यह सैलरी बेहद कम है।

अब ऐसे में सवाल यह है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका क्रिकेट टीम को लेकर क्या बड़ा फैसला करेंगे? क्या उनके राष्ट्रपति बनने के बाद नेशनल क्रिकेट टीम की तस्वीर बदल जाएगी? क्या वह क्रिकेट टीम के ऊपर विशेष राशि खर्च करेंगे? ट्रंप ने अपने भाषणों में इसका जिक्र तो नहीं किया है लेकिन वह क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं ट्रंप जब साल 2020 में भारत आए थे तब उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे क्रिकेटरों का जिक्र अपने भाषण में किया था। साथ ही उन्हें साल 2023 में अमेरिका में ms धोनी के साथ गोल्फ खेलते हुए देखा गया था। एमएस धोनी जब छुट्टियां मनाने के लिए अमेरिका गए थे तब डोनाल्ड ट्रंप ने खुद उन्हें गोल खेलने के लिए आमंत्रित किया था, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी ऐसे में कहा जा सकता है कि डोनाल्ड ट्रंप का क्रिकेट के प्रति काफी प्रेम है और वह आने वाले समय में अमेरिका क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा फैसला कर सकते हैं। इससे अमेरिका के क्रिकेट खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है।

Most Popular