Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दोनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बिखेर रहे हैं। सलमान खान की सुर्खियों में रहने की वजह एक नहीं बल्कि दो है। पहली वजह यह है कि सलमान खान इन दिनों बिग बॉस को लेकर चर्चा में हैं। जबकि दूसरी ओर उन्हें लॉरेंस बिश्नोई की ओर से लगातार धमकी मिलती जा रही है। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है उनकी सुरक्षा। लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए सालाना कितने की फीस लेते हैं। इस लेख में चर्चा हम बॉडीगार्ड शेरा की सैलरी के बारे में करने वाले हैं। इसके अलावा हम शाहरुख और आमिर खान के बॉडीगार्ड की भी सैलरी जानेंगे।
बात करते हैं सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की तो आपने अक्सर शेर को सलमान खान के साथ कई इवेंट में देखा होगा। वह सलमान खान के साथ साए की तरह रहते हैं और कई सालों से उन्हें प्रोटेक्ट कर रहे हैं। ऐसे में सलमान खान शेरा को तगड़ी सैलरी भी देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपने बॉडीगार्ड को सैलरी देने के मामले में सलमान खान दूसरे स्थान पर हैं। सलमान खान शेरा को करीब 2 करोड रुपए सालाना देते हैं।
अब बात करते हैं शाहरुख खान की। शाहरुख खान के बॉडीगार्ड उतना फेमस नहीं है। लेकिन वह बॉलीवुड में अपनी सिक्योरिटी को लेकर सबसे ज्यादा खर्च करने वाले अभिनेता है। शाहरुख खान के बॉडीगार्ड का नाम रवि सिंह है। रवि सिंह शेर जितना फेमस नहीं है लेकिन वह भी अपने मालिक शाहरुख खान को अपनी जान की कीमत से भी ज्यादा मानते हैं । किंग खान उन्हें सालाना 2.7 करोड रुपए सैलरी देते हैं। इतना ही नहीं किंग खान, रवि सिंह को बतौर बॉलीवुड अभिनेता सबसे ज्यादा पैसा देते हैं।
अब बात करते हैं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की। यूं तो अपने आमिर खान को शानदार और बेहतरीन एक्टर के रूप में जानते होंगे। लेकिन आमिर अपनी सिक्योरिटी को लेकर भी काफी एक्टिव रहते हैं। आमिर खान अपने बॉडीगार्ड को सैलरी देने के मामले में तीसरे स्थान पर आते हैं. आमिर खान के बॉडीगार्ड का नाम युवराज घोरपड़े हैं जिन्हें 2 करोड रुपए की फीस अदा की जाती है। युवराज बॉडीबिल्डर है और 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ने के बाद उन्होंने सिक्योरिटी ज्वाइन की थी। युवराज से पहले बॉलीवुड के मशहूर कलाकार रोनित रॉय भी आमिर खान के बॉडीगार्ड रह चुके हैं।