Wednesday, April 16, 2025
Homeराजनीतिअमित शाह और असदुद्दीन ओवैसी में कौन ज्यादा अमीर? जानिए नेटवर्थ

अमित शाह और असदुद्दीन ओवैसी में कौन ज्यादा अमीर? जानिए नेटवर्थ

Amit Shahi: देश के गृहमंत्री अमित शाह जिनका राजनीतिक सफर कट्टर हिंदुत्व के रास्तों से होकर गुजरता है तो वहीं दूसरी तरफ ऑल इंडिया मजलिसे एतिहाद मुस्लेमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी असदुद्दीन ओवैसी जो खुलकर मुस्लिम पॉलिटिक्स करते हैं। अक्सर मुसलमान को अपना नेता ढूंढने की हिदायत देने वाले ओवैसी का बयान सिर्फ संसद तक ही चर्चा में नहीं रहता है बल्कि वह सोशल मीडिया पर भी छाए हुए रहते हैं। ओवैसी हैदराबाद से लगातार चौथी बार सांसद बने हैं तो वहीं दूसरी ओर अमित शाह गुजरात के गांधीनगर सीट से लगातार जीत हासिल करते हुए आ रहे हैं ।

असदुद्दीन ओवैसी का ताल्लुक हैदराबाद से है उनके पिता और भाई भी राजनीति करते हैं ये बात हम सभी जानते हैं कि असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद में एक लग्जरी लाइफ जीते हैं उनके पास खानदानी रुपया है तो वहीं दूसरी ओर अमित शाह भी ओवैसी से पीछे नहीं है गुजरात में अमित शाह का अलग ही भोकाल है ऐसे में इस वीडियो में चर्चा हम करेंगे असदुद्दीन ओवैसी और अमित शाह की संपत्ति के ऊपर।

अमीरी के मामले में असदुद्दीन ओवैसी अमित शाह से पीछे हैं। माय नेता के अनुसार असदुद्दीन ओवैसी की कुल संपत्ति 23 करोड रुपए है। इसके अलावा उनके ऊपर 7 करोड़ का कर्ज भी है। वहीं दूसरी ओर उनके ऊपर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। बात उनकी एजुकेशन की करें तो असदुद्दीन ओवैसी ने साल 1994 में लंदन से कानून की पढ़ाई की है। बता दे चले कि असदुद्दीन ओवैसी ऑल इंडिया मस्जिद से इतिहास दिल मुस्लिम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं इसके अलावा वह चार बार हैदराबाद लोकसभा सीट से लगातार सांसद बनते आ रहे हैं लोकसभा 2024 चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी की दिग्गज उम्मीदवार माधवी लता को हराकर इतिहास रचा था।

अब बात अमित शाह की करते हैं। अमित शाह कमाई और संपत्ति के मामले में मोदी से कहीं आगे हैं। माई नेता के मुताबित शाह के पास कुल 65 करोड़ की संपत्ति है। आंकड़ो पर नजर डालें तो शाह 65 करोड़ 67 लाख 12 हजार 498 रुपये के मालिक हैं। वहीं उनके ऊपर 42 लाख 9 हजार 587 रुपये का कर्ज भी है। शाह के ऊपर 3 आपराधिक मामले दर्ज भी हैं। शाह इनफोटेक, एबीबी इंडिया, आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड, बजाज इलेकट्रिक्लस के अलावा कई कंपनियों में अपने पैसे निवेश करते हैं। संपत्ति के मामले में शाह अपने दोस्त मोदी से कहीं आगे हैं। मोदी की तुलना में शाह के पास 62 करोड़ की ज्यादा संपत्ति है।

Most Popular