IPL 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कुछ ही महीना में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की शुरुआत होने जा रही है।सभी टीमें अपनी तैयारी में जुड़ चुकी हैं।आईपीएल 2025 से पहले कई टीमों ने आईपीएल ऑक्शन में जमकर खिलाड़ियों की खरीदारी की। माना जा रहा है कि इस बार आईपीएल 2025 कई मायनों में खास होने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं उन तीन टीमों के बारे में जो इस बार अपने नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं।
लिस्ट में पहला नाम कोलकाता नाइट राइडर्स का आता है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन बार आईपीएल खिताब को अपने नाम किया है। इस टीम ने दो बार गौतम गंभीर की अगुवाई में चैंपियनशिप अपने नाम की थी तो वही साल 2024 में श्रेयस ने इस टीम को चैंपियन बनाया था। हालांकि 2024 आईपीएल के बाद अय्यर को रिटेन नहीं किया था। हालांकि आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें अपने नाम किया था और माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स उन्हें कप्तान बनाएगी।
इसके अलावा बात लखनऊ सुपरजॉइंट की करें तो इस टीम ने अपने नियमित कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं किया था ऐसे में केएल राहुल को आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किया था। माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल को कप्तान बनाएगी। क्योंकि उनके पास आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है वह पंजाब किंग्स के अलावा लखनऊ सुपर जेंट्स की भी कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा कई मौके पर उन्होंने भारतीय टीम की भी कमान संभाली है।
अब बात करते हैं लखनऊ सुपर जेंट्स की लखनऊ सुपर जेंट्स भी इस बार नए कप्तान के साथ उतरेगी। लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने साल 2025 के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है। संजीव गोयनका ने आईपीएल ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ की बोली लगाकर अपने टीम का हिस्सा बनाया था ऐसे में माना जा रहा है कि ऋषभ पंत ही लखनऊ सुपर जेंट्स की कप्तानी संभालेंगे। इससे पहले ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल चुके हैं। लेकिन आगामी सीजन के लिए उन्हें दिल्ली कैपिटल ने रिटेन नहीं किया था। लखनऊ सुपर जेंट्स ने ऋषभ पंत पर आईपीएल इतिहास की सबसे ज्यादा बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था।