Wednesday, April 16, 2025
Homeखेलकेवल 75 लाख रुपए में बिकने वाला खिलाड़ी बन सकता है KKR...

केवल 75 लाख रुपए में बिकने वाला खिलाड़ी बन सकता है KKR का कप्तान

KKR: शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2024 में आईपीएल का खिताब जीता और पूरी दुनिया में लोगों को अपना दीवाना बना लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स साल 2024 से पहले दो बार खिताब को अपने नाम कर चुकी है तब गौतम गंभीर ने इस टीम की अगुवाई की थी। हालांकि आईपीएल 2025 में इस टीम का कप्तान कौन होगा इस पर जोरों शोरों से विचार विमर्श किया जा रहा है। बता दें कि 75 लाख के खिलाड़ी को केकेआर कप्तानी सौंप सकती है।

श्रेयस ने साल 2024 में केकेआर को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था। लेकिन आईपीएल 2025 के लिए केकेआर ने उन्हें रिटन नहीं किया था। ऐसे में श्रेयस अय्यर को आईपीएल ऑक्शन में आना पड़ा और पंजाब किंग्स ने उनके ऊपर 26.75 करोड रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। हालांकि अब सवाल यह है कि केकेआर ने जब श्रेयस को रिटर्न नहीं किया है तो इस टीम की कमान कौन संभालेगा? ऐसे में अजिंक्य रहाणे का नाम सबसे पहले आ रहा है।

बता दे कि आईपीएल ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे पहले राउंड में अनसोल्ड हो गए थे। ऐसे में दूसरे राउंड में केकेआर ने उन्हें 75 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। ऐसे में नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि केकेआर अजिंक्य रहाणे को कप्तान बन सकती है। क्योंकि अजिंक्य रहाणे इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई मौके पर भारतीय टीम की भी कमान संभाली है। साल 2020-21 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी जहां बॉर्डर गावस्कर ट्राफी खेली गई थी। ऐसे में इस सीरीज में भी अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी। क्योंकि नियमित कप्तान विराट कोहली निजी वजहों से सीरीज को बीच में ही छोड़कर चले गए थे। रहाणे ने तब भारतीय टीम को बॉर्डर ट्रॉफी जीती थी। इसलिए वह एक मजबूत कैंडिडेट के रूप में देखे जा रहे हैं।

अजिंक्य रहाणे को आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। तब एस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स में अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया था। उन्होंने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली थी और टीम को चैंपियन बनने में भी योगदान दिया था। ऐसे में इस बार केकेआर के लिए वह किस भूमिका में नजर आते हैं? यह तो आने वाला समय बताएगा।

Most Popular