Google Map: उत्तर प्रदेश के बरेली से गूगल पर भरोसा करके हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है। बरेली में गूगल जीपीएस पर भरोसा करके तीन लोग कर में सवार होकर जा रहे थे। इसके बाद जीपीएस ने अधूरे पुल का रास्ता दिखा दिया ,और तीनों लोग पुल से गिर गए। इसके बाद तीनों की मौके पर मौत हो गई।
आपको बता दें कि आए दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं, जो गूगल पर भरोसा करके एक्सीडेंट कर बैठते हैं। यूपी के बरेली से फिर से एक बार ऐसी खबर सामने आई है। जिसमें गूगल मैप (Google Map) की वजह से हादसा हो गया। अभी कुछ दिन पहले ही बरेली-बदायूं रोड पर गूगल मैप को देखकर जा रही कार का रामगंगा नदी में गिरके एक्सीडेंट हो गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। अभी यह पुराना मामला ठंडा नहीं हुआ था कि एक और नया मामला सामने आ गया है। गूगल मैप की वजह से बरेली में फिर से हादसा हुआ है। हालांकि, शुक्र इस बात का है कि इस बार हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है।
नहर में किस तरह गिरी गाड़ी (Car)
सुबह जब गांव वाले नहर की तरफ निकले तो देखा की नहर में एक सफेद रंग की कार गिरी हुई है। इसके बाद इसकी जानकारी तुरंत ही पुलिस को देख दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया और तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे का शिकार हुए तीनों लोगों की हालत सामान्य है। बता दे कि यह घटना बरेली के इज्जत नगर थाने के पीलीभीत रोड पर हुई है। कहा जा रहा है कि गूगल मैप के इशारे पर जा रही है कर कलापुर की सूखी नहर में पलट गई। कर में बैठी तीनों युवक कानपुर से पीलीभीत जा रहे थे। जिस पर रास्ता भूल जाने के कारण उन्होंने गूगल मैप की मदद ली। जिसके बाद पीलीभीत के एक सूखे रास्ते पर यह घटना घटी।