Thursday, April 17, 2025
Homeमनोरंजनकहीं धमाल, तो कहीं धीमी पड़ रही फिल्मों की रफ्तार! जानिए पूरा...

कहीं धमाल, तो कहीं धीमी पड़ रही फिल्मों की रफ्तार! जानिए पूरा कलेक्शन

Bollywood Movie Collection: इस मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर आए कलेक्शन से साफ हो गया है कि कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है तो कुछ की रफ्तार धीमी हो गई है। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में इन सभी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर क्या स्थिति रहती है। क्या यह अपनी रफ्तार बड़ा पाती हैं, या रफ्तार में और गिरावट होजाएगी। जो पहले ही धमालमचा रही है, क्या वह इसी तरह तहलका मचाएंगी या उनकी रफ्तार भी धीमी होगी।
बॉक्स ऑफिस पर आए मंगलवार के कलेक्शन ने दर्शाया कि कुछ फिल्मों ने अपनी शानदार यात्रा अभी तक तय की हुई है। जबकि कुछ के परिणाम अपेक्षाओं के मुकाबले हल्के होते जा रहे हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि मंगलवार तक किस फिल्म ने अपनी रफ्तार जारी रखी और कौन सी फिल्म धीमी पड़ी।

259.1 पहुंच ‘भूल-भुलैया’ का कलेक्शन

एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया 3 का कलेक्शन मंगलवार को 70 लख रुपए तक हुआ। फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 259.1 के पास पहुंचा है। फिल्म में हॉरर और कॉमेडी दोनों का मिश्रण देखकर दर्शकों द्वारा इसे खूब सराहा जा रहा है। जिसके चलते यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल किया जा रही है।

जानिए ‘सिंघम अगेन’ की कमाई

एक्टर अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह साथी एक्ट्रेस करीना कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (singham again) मैं मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 43 लाख रुपये का कलेक्शन किया। जिस फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 247.43 करोड रुपए तक पहुंच चुका है। बड़ी स्टारर कास्ट होने के बावजूद भी फिल्म का कलेक्शन अभी धीमा फिल्म असफल रही।

‘दा साबरमती रिपोर्ट’ का कलेक्शन भी जानिए

मंगलवार को आए कलेक्शन में विक्रांत मैसी की फिल्म ‘दा साबरमती रिपोर्ट’ में भी सुधार आया। फिल्म के 19वें दिन एक करोड रुपए का कलेक्शन आया। जिससे अब इसका पूरा कलेक्शन 29.8 करोड़ रुपए हो चुका है। कहां जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन कर रही है। साथ ही आने वाले समय में भी इसकी कलेक्शन इंक्रीज हो सकती है।

Most Popular