salman Khan: सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान, यह तीन नाम बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार्स का है. पिछले 3 दशकों से तीनों का बॉलीवुड पर दबदबा है. अगर आज के समय में बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की गिनती होती है तो लाइन से सबसे ऊपर इन तीनों का नाम होता है
इन तीनों ने अपने फ़िल्मी करियर में बेशुमार नाम कमाया है. आज भारत के साथ-साथ बाकी दूसरी देशों में भी इन तीनों के ढेरों चाहने वाले हैं. और इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म दंगल ने सिर्फ चीन से 1200 करोड़ की कमाई कर ली थी. वहीं सलमान खान और शाहरुख खान जैसे एक्टर्स की भी फिल्में दूसरे देशों में अच्छी कमाईकरती हैं
अब जब यह तीनों बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर्स है, तो ऐसे में तीनों के फैंस की सालों से एक तमन्ना है कि क्या कभी तीनों एक साथ एक फिल्म में नजर आएंगे. इस सवाल का जवाब खुद एक बार शाहरुख खान ने दिया था
एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान से यही सवाल पूछा गया था कि क्या कभी हमें शाहरुख, सलमान और आमिर एक साथ एक फिल्में देखने को मिलेंगे. इस सवाल के जवाब में शाहरुख खान ने कहा था बहुत मुश्किल होगा. तीनों को एक फिल्म में लाना बहुत ही कठिन होगा, सबसे मुश्किल चीज यह होगी कि कोई एक कहानी तीनों को पसंद आए. उन्होंने यह भी कहा था कि तीनों को अफोर्ड करना भी बहुत मुश्किल होगा.
शाहरुख ने आगे कहा था कि अगर कोई प्रोड्यूसर तीनों को अफोर्ड कर सकता है, कोई ऐसी फिल्म हो जिसकी कहानी तीनों को पसंद आती है, कोई ऐसा प्रोड्यूसर जो तीनों को साथ ला सकता है, अगर ऐसा होता है तो वह तीनों एक साथ एक फिल्म में जरूर काम करना चाहेंगे.
बहरहाल अगर बात तीनों के वर्क फ्रंट की करें तो इन दिनों शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर बिजी चल रहे हैं. यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं. वहीं सलमान खान की बात करें तो सलमान खान सिकंदर नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं. यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी.
वहीं आमिर खान सितारे जमीन पर नाम की फिल्म लेकर आ रहे .हैं यह फिल्म तारे ज़मीन पर का सीक्वल है. यह फिल्म पहले दिसंबर में इसी साल रिलीज होने वाली थी. हालांकि फिर बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया. अब यह फिल्म अगले साल आएगी