Wednesday, April 16, 2025
HomeBlogबॉलीवुड के वो अभिनेता जिनके माता-पिता को नहीं था यकीन…

बॉलीवुड के वो अभिनेता जिनके माता-पिता को नहीं था यकीन…

Bollywood Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जो इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. लेकिन इंडस्ट्री में ऐसा माना जाता है कि जिसने भी तीनों खान के साथ काम कर लिया वो ऑटोमेटिक सक्सेसफुल कहलाने लगता है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी उन स्टार्स में शामिल हैं, जिन्होंने तीनों खान के साथ काम किया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अब इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली है, वहीं एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके माता पिता को उनके उपर भरोसा नहीं था कि नवाजुद्दीन एक्टिंग में कुछ कर पाएंगे. दरअसल, इसका खुलासा खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने फिल्मी करियर में कई सारे छोटे-मोटे रोल किए हैं, लेकिन उनको फेम साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद मिला. लेकिन उनके माता-पिता का कहना था कि जब वो बॉलीवुड के तीनों खान यानी आमीर खान, शाहरुख खान और सलमान खान के साथ कोई फिल्म नहीं कर लेते, तब तक वो अपने फिल्मी करियर में सक्सेसफुल नहीं हुए हैं. नवाजुद्दीन आगे बताते हैं कि जब उनके माता-पिता ने ‘किक’ फिल्म देखी थी तो वो बहुत खुश हुए थे.

नवाजुद्दिन के पेरेंट्स को नहीं था भरोसा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यूट्यूब के शो ‘मजलिस शो’ में अपने माता-पिता के बारे में बात की और कहा कि उनका तो ये सोचना था कि बस अपने पैरों पर खड़ा हो जाए कुछ काम करने लगे कमाने लगे. नवाजुद्दीन आगे बताते हैं कि उनके पैरेंट्स को भरोसा नहीं था कि वो कुछ कर पाएंगे. लेकिन जब उन्होंने ‘किक’ देखी तो वो बहुत खुश हुए. वहीं नवाजुद्दिन सिद्दीकी ने अपने स्ट्रगल के बारे में भी बात की, और कहा की उनको अपनी जिन्दगी से कोई शिकायत नहीं है. वो आगे कहते है कि मैंने अपने स्ट्रगल के दिनों को एंजॉय किया है.

नवाजुद्दीन ने 1999 में करियर की थी शुरुआत

साल 1999 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ से बॉलीवुड में अपने करियर का आगाज किया था. इस फिल्म में उनका रोल ज्यादा बड़ा नहीं था. इस फिल्म के बाद उन्होंने ‘तलाश: द आंसर लाइज विदिन’,’पीपली लाइव’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. वहीं नवाजुद्दीन ने शाहरुख खान की फिल्म ‘राईस’ में भी काम किया है. सलमान खान के साथ उन्होंने किक और बजरंगी भाईजान में भी काम किया है.हालांकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सही मायनों में पहचान अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद मिली, जिसमें उन्होंने फैजल का किरदार निभाया था.

Most Popular