Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को रिलीज हो गई है। लोग रिलीजिंग डेट का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी बीच फिल्म के मुख्य अभिनेता अल्लू अर्जुन और संगीत निर्देशक देवी श्री प्रसाद फिल्म की स्क्रीनिंग करने के लिए हैदराबाद पहुंचे। जहां उन्हें देखने के लिए एक थिएटर में काफी भीड़ जमा हो गई थी।
आपको बता दे की हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली स्थित संध्या थियेटर में अल्लू अर्जुन की मूवी ‘पुष्पा 2’ की प्रीमियम शो के दौरान भगदड़ मच गई। भगदड़ की चपेट में एक मां और बेटा आ गए। जिसमें 35 वर्षीय मां की मौके पर ही मौत हो गई और नौ वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल है। बुधवार देर रात को साढ़े नौ बजे के करीब थिएटर में काफी भीड़ जमा हो गई थी। जिसके चलते यह घटना घटी। लड़के को तुरंत ही एक पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
अल्लू अर्जुन के लिए पहुंचे थे फैंस
पुलिस सूत्रों से बातचीत के दौरान पता चला कि ‘पुष्पा 2’ के मुख्य अभिनेता अल्लू अर्जुन और फिल्म के संगीत निर्देशक देवी प्रसाद स्क्रीनिंग के लिए थिएटर पहुंचे थे। जहां उन्हें देखने के लिए एक बड़ी तादाद में लोग आए थे। अपने चहेते एक्टर की एक झलक पाने के लिए लोगों के गुट में भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान बहुत से लोग चोटिल भी हो गए। थिएटर के कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं।
फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर भी मच सकती थी भगदड़
फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदांना के अलावा फहाद खान भी अहम भूमिका निभा रहे हैं, और ‘पुष्पा 2’ का निर्देशन सुकुमार ने किया है। यह फिल्म 2021 में आई ‘पुष्पा 2’ सीक्वल है। जो अब ‘पुष्पा-टू द रूल’ से है। बिहार में जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब भी भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। जिसके चलते पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए छोटा सा लाठी चार्ज भी किया था।